क्या Hindenburg द्वारा Adani Groups पर लगाए गए Allegations सही है या गलत –
US Based Short Seller Hindenburg के एक कंपनी ने Adani Group पर ये Allegations लगाया था कि Adani Group के Stocks को Manipulate और Accounting Fraud करते है ।
ये भी Claim करते है की Adani Group के कंपनी पर Debt बहुत जादा है ।
जिसकी वजह से अदानी ग्रुप के सभी शेयर Crash हो गए । जिसे Shareholders को काफी जादा नुकसान हुआ ।
Adani Groups द्वारा दिए गए बयान में कहा है कि Balance Sheet पूरी तरह से Healthy है।
उन्होंने ये भी बताया अगले financial Year तक हम अपने Shareholders को एक Superior Return देंगे।
Adani Group के कुछ शेयरों में उछाल आया और वही कुछ अभी भी नीचे जा रहे है ।
Hindenburg द्वारा लगाए गए Allegations के बाद Adani Group को $120 Billion नुकसान हुआ था 24 January 2023 को
SEBI सभी मामलो की जांच कर रहा है । Adani Group ने अपने Statement में कहा है कि Adani Group पर लगाएं गए सभी Allegations झूठ है और बेबुनियाद है ।
उन्होंने यह भी कहा कि ये India पर Calculated हमला हुआ ।
अब Gautam Adani Asia के Richest आदमी नही रहे ।
Adani Group के पूरे 7 कंपनी जो अभी भी नीचे जा रहे है ।
1 – Adani Wilmar
2 – Adani Total Gas
3 – Adani Enterprise
4 – Adani Transmission
5 – Adani Power
6 – Adani Green Energy
7 -Adani Ports
Adani Group के और भी Stake हैं इन कंपनियों में –
Ambuja Cement, NDTV ,ACC
अगर किसी भी कंपनी का Reputation खराब हो रहा है तो ऐसे में हमे Stocks को Buy नही करना चाहिए ।
कुछ लोग सोचते है Dip में खरीदेंगे लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि हमे नही पता ऐसे Situation में Stocks और कितने गिरेंगे।
इसलिए कुछ दिन ऐसे Stocks में Invest करना Avoid करे।
Short Seller ऐसे समय Stocks Short Sell करते है जिसकी वजह से Stock और नीचे जाता रहता है ।
Valuation के हिसाब से देखेंगे तो अभी भी Adani Group के शेयर High Valuation पर ट्रेड कर रहे है ।
जब तक Positive news न आए तब तक इन्वेस्ट न करे ।
ये Article सिर्फ Educational Purpose के लिए है किसी भी Stocks में इन्वेस्ट करने से पहले खुद Research जरूर करे ।