शेयर मार्केट में क्या क्या Risk हो सकते है ?
शेयर मार्केट में Risk factors बहुत ही जादा होता है ।
इस article में , मै कुछ Point को Mention करूँगा जिसे
आपको थोड़ा बहुत Idea मिल सके Risk को Manage करने के लिए ।
Market में Risk Economic Performance , कंपनी के Performance , Management इन सब पर Depend होता है ।
इसीलिए किसी भी शेयर में Invest करने से पहले Deep Research जरूर करे ।
1 – परिभाषा –
शेयर मार्केट में Loss होता ही होता है क्योंकि मार्केट हमेशा आपके हिसाब से नही चलता ,
आप चाहे जितना Research कर लो Up और Down होता रहेगा Economic के Downturn और Upturn के अनुसार
2 – Diversification –
Risk को कम करने के लिए अपने Portfolio को हमेशा Diversify कीजिये ।
कम से कम 10 अलग अलग सेक्टर के शेयर में Invest करे
ताकि अगर आपका 4 या 5 सेक्टर का शेयर डूब भी जाये तो बाकी का शेयर अच्छा परफॉर्मेंस करे ।
इसीलिए Diversification जरूरी होता है ।
3 – शेयर Historical Performance –
अगर कोई शेयर Past Performance अच्छा है तो जरूरी नही उसका Future Performance भी अच्छा होगा ।
इसीलिए Deep Research करना बहुत जरूरी होता है किसी भी शेयर का । जिस Buisness को आप अच्छी तरह समझे
उसी कम्पनी के शेयर में Invest करे जिसका Product आप कई सालों से Use कर रहे हो ।
4 – Volatility –
किसी भी Company का शेयर Short Term में बहुत नीचे या ऊपर जा सकता है ।
कभी कभी अच्छे कंपनी के शेयर भी Short Term में बहुत नीचे चले जाते है ।
कंपनी के बुरे Performance , Negative News या Economic Crisis के वजह से इसीलिए Long Term सोचे
5 – Market Risks –
जैसा आपको पता है शेयर मार्केट में हमेशा Risk होता है ।
शेयर मार्केट में कभी न कभी Inflation , Recession और Dipression आते रहते है ।
जिसे लगभग सभी कंपनी के शेयर्स एक दम से नीचे चले जाते है ।
जैसा की America में Inflation और Recession एक साथ आ गया है । लगभग सभी कंपनी के शेयर बहुत ही Low Price पर Trade कर रहे है ।
यही एक अच्छा मौका है मार्केट में Invest करने का क्योंकि लगभग सारे कंपनी Undervalued हो गए है ।
दोस्तो ये Inflation , Recession और Dipression हमेशा आता रहेगा लेकिन तब भी हमे Invested रहना होगा
तभी हमे Long Term एक अच्छा Return मिलेगा ।
6 – Long Term Investing –
सिर्फ Long Term इंवेस्टिंग से आप short term के Loss को कम कर सकते है ।
इसीलिए हमेशा Long Term पर Focus करे ।
ये article सिर्फ Educational Purpose के लिए है कृपया Invest करने से पहले खुद भी Research करे ।