How to Choose Best Index Fund in India 2023

how to choose best index fund

How to Choose Best Index Fund

Introduction – इंडेक्स फंड एक तरह का म्यूच्यूअल फण्ड होता है जिसे Actively Manage नहीं किया है जाता है । Index fund India में BSE  और NSE के Benchmark को Follow करता है । 

इसका खास बात ये होता है की आपको Expense Ratio कम देना पड़ता है इस वजह से आपका Return बढ़ जाता है Over Long-Term

Passively Managed –

Index fund को Passively Manage किया जाता है इसमें Active Fund Manager से कुछ लेना देना नही होता है ।Low

Expenses –

Index fund का Expense Ratio बहुत कम होता है ।
Expense Ratio कम होने की वजह से Long Term में बेहतरीन Return मिलता है ।

Expense Ratio 0.1% से लेकर 0.5% तक हो सकता है ।

Benchmark Of Index –

Index fund Nifty और Sensex के Benchmark को Follow करता है । यहां कोई भी Active Fund नही होता है । ये Automatically Nifty और Sensex के Index को Follow करता हैं ।

इसीलिए यहां Expense Ratio बहुत कम होता है ।

Market Risk in Index Fund –

Index Fund में Market Risk Low होता है, क्योंकि आपका पैसा Nifty 50 या Sensex 30 में Invest होता है ।

Nifty 50 का मतलब Nifty के Index में Total 50 कंपनी होते है और इन्ही सब कंपनी में आपका पैसा थोड़े थोड़े Amount में

Invest रहता है और इसी वजह से आपका Investment Diversify हो जाता है , जिसे Risk कम हो जाता है ।

Index Fund में कितने रुपए से Investment शुरू कर सकते है –

Index Fund को आप 100 रूपए से भी शुरू कर सकते है , Index Fund को आप दो तरीके से Start कर सकते है ।

1– SIP ( Systematic Investment Plan) –

SIP के माध्यम से आपके बैंक Account से हर महीने Deduct ( काट) लिया जाता है ।

2– Lumpsum Amount –

Lumpsum के माध्यम से आपको एक ही बार में Invest करना होता है ।

आप Lumpsum Amount को उसी Fund में और पैसा Add या Invest कर सकते है ।

Tracking Error in Index Fund –

Tracking Error जितना कम हो उतना बेहतर है ।
जब भी Index fund में Invest करें हमेशा Tracking Error जरूर चेक कर ले ।

इसे क्या होगा आपको और अच्छा Return मिलेगा।

Market Fluctuations –

Market में Fluctuations Common है।

Stock Market Short Term में नीचे ऊपर जाता रहता है ।

Wealth Creation के लिए Long Term के लिए इन्वेस्ट करे ।

Long Term Goal –

Short Term में Fluctuations को Avoid करने के लिए हमेशा Long Term तक Hold करे ।

जिसे आपका Long Term Goal पूरा हो सके ।

Best Index Fund कैसे ढूंढे ?

1 – Index Fund का Size ना जादा बड़ा हो न जादा छोटा

2 – Index Fund का Rating जरूर देखिए

 4 से 5 Star वाले Fund Best होते है।

आप CRISIL या Value Research Online पर देख सकते है

3 – Returns – Index Fund ने 1 से 5 साल में कितना Returns दिया है ये जरूर देखे ।

4 – Expense Ratio – Expense Ratio कम से कम हो

5 – Exit Load – पैसे को Withdraw करने पर कितना Exit Load देना पड़ेगा ये भी देखे

6 – Tax –

Short Term – अगर एक साल से पहले पैसे को निकाल लेते है तो आपको 15% का Gain Tax देना होता है ।

Long-term –

अगर एक साल बाद अपने पैसे को Withdraw करते हैं, तो आपको 10% Gain Tax देना पड़ता है ।

इसीलिए जब भी Invest करे Long Term के लिए करे । जिसे आपका Tax 5% तक Save हो सके ।

Index Fund या Mutual में Invest करने के लिए Best App –

1 – Groww App ( https://app.groww.in/v3cO/w6ggjddl )

2 – ET Money
3 – Coin By Zerodha

ये सभी बेस्ट App है।

मैं Personally Groww App Use करता हूं ये काफी आसान और Light Weight App है ।

अगर आपको भी Groww App से Account Open करना हो तो ऊपर दिए गए Link से Download कर सकते है ।

Groww में Account Opening Fee पूरी तरह से Free है।

आप अपने हिसाब से कोई भी App Download कर सकते है ।

ये Article सिर्फ Educational Purpose के लिए है कृपया Investment करने से पहले खुद भी Research कर ले ।

( अगर आपको इस Post से थोड़ी भी Knowledge मिली हो ,
तो इस पोस्ट को जरूर Share और Comments करे

इससे मुझे Motivation मिलेगा ताकि मैं ऐसे और पोस्ट लिख सकूं )

धन्यवाद

Happy Investing

दोस्तों से शेयर करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *