How to Reduce Risk in Stock Market 2023 (Hindi )

how to reduce risk

Introduction

जैसा की आपको पता है
शेयर बाजार में बहुत जादा Risk होता है

बहुत से नये लोग Emotion में गलत Decision ले लेते है
जिसे उनका बहुत जादा Loss करवा लेते है ।

Fear और Greed Control करना बहुत ही मुश्किल होता है
जिसे सही गलत Decision ले लेते है ।

नीचे दिए गए कुछ Point पढ़कर आपको थोड़ा बहुत
अपने Emotions को Control

करना आ जायेगा बस आपको उसको Follow

करना होगा जिसे आपका Loss होने के
Chances कम हो जाये

1 – Set a plan and stick to it:

हमेशा एक Plan बनाइये और उसको Follow करिये इसे आपको

अपने Emotions को Control करने में मदद मिलेगा ।

2 – Focus on long-term investment:

जब आप Long Term Investing करेंगे तो आपको Market के उतार और चढ़ाव से डर नही लगता ।

जिसे आपको Emotional Decision नही लेना पड़ता है ।

3 – Diversify your portfolio:

जैसे कि हमेशा बताया आया हूं अपने Portfolio में अलग अलग सेक्टर के शेयर्स खरीदे जिसे Risk कम हो जाये

अगर 4 या 5 सेक्टर डूबे तो बाकी के सेक्टर अच्छा परफॉर्मेंस दे सके ।

और आपको Emotion में अपने अच्छे शेयर्स को बेचना न पड़े ।

4 – Avoid checking your portfolio too often:

अपने Portfolio को हमेशा न Check करे

बार बार चेक करने से आपको डर या फिर Anxietyका शिकार हो सकते है और बुरा Decision भी ले सकते है ।

जिसे आपको बहुत Loss हो सकता है ।

5 – Avoid relying on emotions:

Emotions बहुत Powerful होते है जिसे हम डर या Confidence में आकर Decision लेते है ।

Emotions हमेशा Accurate नही होता है इसीलिए Data , Market Trends और Analysis पर Focus कीजिये ।

6 – Seek advice from professionals:

अगर आप खुद से Research और Analysis नही कर सकते तो आपको Expert से Advice लेना चाहिए

तभी कोई Investment Decisions लेना चाहिए और Disciplined होकर इंवेस्टिंग करना चाहिए ।

7 – Limit exposure to short-term gains:

कभी भी Short Term Gain पर Focus न करे इसे
आपको Real Growth नही मिल पाता

जिसे हम Compounding बोलते है ।

इसीलिए हमेशा Long Term पर Focus करे और अपने
Long Term Goal को पूरा करे ।

8 – Take breaks:

अगर आप Emotionally Decision नही ले पा रहे है
या फिर Fear और Greed के वजह से

बार बार शेयर्स को खरीद और बेच रहे है

जिसे आपको बहुत ज्यादा Loss हो रहा हो

तो कुछ दिन शेयर मार्केट से दूर रहिये ।

जब Emotionally Strong हो जाये तब वापसी कर सकते है ।

9 – Stay informed:

अगर आप शेयर मार्केट में Invest करते है तो

आपको हर दिन Update रहना पड़ेगा । जैसे शेयर मार्केट से

Related News , Market Trends ताकि आप अच्छे से
Decision ले पाए ।

शेयर को कब बेचना और खरीदना है ये आपको पता रहे ।

10 – Don’t be afraid to sell:

अगर आपके Portfolio में कोई शेयर Fundamentally Weak लगे या Company के Performance अच्छे नही दिख रहे है ।

या फिर उसके Future में Growth न दिखे तो उस

शेयर को Sell कर दे। चाहे जितना भी Loss क्यों न सहन पड़े

अगर आप Recover करने के चक्कर मे पड़ेंगे हो सकता है

और भी Loss हो जाये । इसीलिए जितनी जल्दी
हो सके उस बेकार के शेयर को बेच दे ।

आपका थोड़ा बहुत Capital बच जाएगा

11 – Learn to be patient:

कभी भी आप रातो रातो अमीर नही बन पाएंगे

Success का कोई Shortcut नही होता

कुछ भी Achieve करने के लिए धैर्य ( patience ) का
होना बहुत जरूरी है ।

इसी तरह आपको शेयर मार्केट में Patience रखना बहुत जरूरी होता है ।

जिस भी कंपनी में Invest करे और उसे लंबे समय तक
HOLD करे तभी उसमे VALUE Accumulate होगा

=> ये article सिर्फ Educational Purpose के लिए है कृपया Invest करने से पहले खुद भी Research करे ।

दोस्तों से शेयर करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *