How to Smartly invest your Money
Investing बहुत अच्छी चीज है जो हर किसी को करना चाहिए इसको सीखते रहना चाहिए हर किसी को चाहे वो अमीर हो या गरीब आपके पैसों को ग्रो करने में मदद करता है
हमारे स्कूल में ये सब नहीं सिखाया जाता है Skill सीखने के बारे में नही बताया जाता इसीलिए आगे हमे पढ़ाई करने के बाद में भी अच्छी नौकरी नहीं मिलती
कुछ लोग कभी भी जिंदगी में पैसों को इकठ्ठा नही कर पाते क्योंकि फालतू खर्चे बहुत करते है कुछ लोग जैसे पैसे उनके लिए कुछ मायने रखते ही नही है लेकिन जब जरूरत होती है तब पैसा आसानी से नहीं मिलता
लोग अगर अपने फालतू खर्चे को कम कर दे और सिर्फ जरूरत के सामान खरीदे तो इसे पैसों की बचत हो सकती है
जैसे जरूरत से जादा कपड़ो को खरीदना , दोस्तो के साथ पार्टी करने में खर्चे और भी बहुत ऐसे खर्च करते है जिनसे पैसे की बचत नही कर पाते है ।
गरीब और मध्यम वर्ग के लोग जादातर बैंक में पैसा रखते है जो कि सही Investment नही है । गरीब और मध्यम वर्ग के लोग पैसों को घर पर भी रखते है जो बिल्कुल भी सही नही है । जरूरत से जादा कभी भी घर पर पैसे न रखे उतने ही पैसे रखे जिसे आपके पूरे महीने
का खर्च चल सके ।
गरीब और मध्यम वर्ग के लोगो का Source of Income एक ही होता है जिसपे निर्भर रहते है पैसा तभी आता है जब वो काम पर जाते है या फिर छोटे मोटे दुकान से उनका घर चलता है और उनके पास कोई और Source नही होता Income का जिसे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग Financial Freedom Achieve हासिल नही कर पाते ।
वही अमीर लोगो के पास Multiple Income Source होते है जिसे वो और अमीर बनते जाते है क्योंकि वो अपने पैसों से काम करवाते है पैसों से काम करवाने का मतलब हैं अपने पैसों को कई Businessमें Invest करते है और उसे लंबे समय तक Hold करके अच्छा Returns कमाते जिसे उनका Wealth और तेजी से Grow होता है।
Inflation – India में हर साल Inflation 6 से 7% की Rate से बढ़ रहा है जो बैंक FD से भी जादा है । बैंक FD सिर्फ आपके पैसों को Inflation से बचा सकता है लेकिन Double होने में बहुत समय लेगा
जैसे 1 लाख रुपए को अगर आप FD करते है और आपको 6% ब्याज मिलता है तो आपका पैसा डबल होने में 12 साल लगेगा जो की बहुत जादा है ।
ऐसे में हमे इसे और बेहतर Investment Place ढूंढना चाहिए जहा आपको 10 से 12% आसानी से मिल सके
दोस्तो ऐसा जगह है जहा सिर्फ एक ही है वो है Mutual Fund या Index Fund जहा आपको आसानी से 10 से 12% Annual Return मिल सकता है ।
Mutual Fund को Actively Manage किया जाता है Fund Manager द्वारा जो इसके बदले में हमसे 0.5% से लेकर 1.5% तक चार्ज कर सकते है ।
Fund Manager द्वारा Stocks को Add या Remove किया जाता है । अगर कोई Stock अच्छा Perform नही करता है तो उसको Fund Manager निकाल कर दूसरा Stock खरीदता है ।
इसमें हमे कुछ नही करना होता है सिर्फ हमे SIP या Lumpsum पैसों को इन्वेस्ट करते है । Sip Monthly आपके account से Auto Deduct हो जाता है और Lumpsum में पैसों को आप चाहे जब इन्वेस्ट कर सकते है । इसका कोई नियम नहीं है आप जब चाहे तब इन्वेस्ट कर सकते है Lumpsum में आपके बैंक से Auto Deduct नही होता । जब आप चाहेंगे तभी होगा
दोस्तो हमे कम से कम दो से तीन Best Fund में इनवेस्ट करना चाहिए
जैसे – पहले में SIP
दूसरे में Lumpsum
SIP में जब Market Down होता है तब भी इनवेस्ट होता है और जब मार्केट में Bull Run चल रहा हो तो तब भी इन्वेस्ट होता रहता है । दोनो Situation में आपका पैसा इन्वेस्ट होता रहता है ।
जिसे NAV Average हो जाता है और Long Term में अच्छा Returns देता है ।
वही Lumpsum में जब आप चाहे तभी Invest होगा जैसे अगर आप चाहते है मार्केट बहुत जादा डाउन हो तभी इन्वेस्ट करे तब उस समय इन्वेस्ट कर सकते है ।
और Bull Run में Avoid कर सकते है और जब मार्केट नीचे जाए तब तब आप उसमे थोड़ा थोड़ा करके इन्वेस्ट कर सकते है जिसे आपका खरीदा गया NAV Average हो जायेगा और आपको इसका फायदा Bull Run में बहुत जादा मिलेगा ।
आपको जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी इन्वेस्टिंग शुरू कर देना चाहिए जिसे आपका पैसा आज ही से काम पर लग जाए और आपके Long Term Goal को पूरा कर पाए ।
बहुत कम लोग होते है जिनके अंदर धैर्य , सहनशीलता और अनुशासन होता है ।
अगर आपके अंदर ये तीनों चीज है तो आपको अमीर बनने से कोई रोक नहीं सकता ।
बस आपको Consistently SIP या Lumpsum Amount को हर महीने में इन्वेस्ट करना है ।
कितना भी Important हो आपको पैसों को निकालना नही है है बल्कि उसमे और Invest करना है ।
Smartly अगर आप इंडेक्स या Mutual Fund में Invest करते है तो आप लंबे समय में अच्छा पैसा बना पाएंगे ।
मैं एक Middle Class Family से Belong करता हूं मेरे एक दोस्त ने Financial Knowledge दिया था तब से Mutual Fund और इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट करता आ रहा हु ।
मैने Investing 2019 से शुरुआत किया था जब Corona का समय चल रहा था ।
दोस्तो Short Term में आप कभी भी पैसा नही बना पाएंगे अपने पैसों को समय दीजिए ग्रो होने में आपका पैसा आपके लिए जरूर काम करेगा ।
गरीबी मिट जायेगी दोस्तो अगर आप थोड़ा सा Financial Knowledge Gain कर ले ।
बस किसी तरह आप Investing शुरू कीजिए और अनुशासन के साथ Invest कीजिए।।
कम से 15 से 20 साल तक Investing करे जैसे आप किसी LIC या Fixed Deposit में जमा करते है ।
अगर आप जिंदगी में थोड़ा बहुत Risk नही लेंगे तो आप कभी भी अमीर नही बन पाएंगे ।
अगर आप Smartly हर महीने 15 हजार औसतन 15% ब्याज मिले तो आप 15 साल में करोड़पति बन जायेंगे अगर आपको यकीन न हो तो आप Mutual Fund Calculator का प्रयोग कर सकते है ।
अगर आप अपने पैसों को बैंक में FD करते है तो पता कीजिए आपका पैसा कितने दिन Double होगा ।
आपको 72 में जितना Percent सालाना ब्याज मिले उसे उस नंबर से भाग दीजिए 72 में ।
जैसे 1 लाख बैंक FD पर आपको 6% का ब्याज मिलता है तो आपको Simply 72 / 6 = 12
यानी आपके पैसों को Double होने 12 साल लगेंगे ।