Key Terms of Stock Market that should you know | शेयर बाजार टर्म्स

Key Terms of Stock Market

NSE –

National Stock Exchange – IPO के जरिये कंपनी के शेयर्स NSE में Listed कराया जाता है जहाँ कोई भी व्यक्ति कंपनी के शेयर्स खरीद व बेच सकता है ।

NSE दुनिया का चौथा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है ।
भारत के सभी बड़े कंपनी NSE में लिस्टेड है ।

BSE –


NSE की तरह BSE भी एक स्टॉक एक्सचेंज है । जहाँ IPO के जरिये कंपनी के शेयर लिस्ट कराया जाता है । BSE में बहुत कम कंपनी के शेयर लिस्ट कराया जाता है । BSE में छोटे बड़े कंपनी सभी लिस्टेड है ।

Stock / Shares –

जब आप किसी कंपनी के शेयर ( स्टॉक ) को खरीदते है तो आप उस कंपनी के छोटे हिस्से के मालिक बन जाते है ।

Bull Run –

जब शेयर बाजार लगातार ऊपर जाता है तो उसे Bull Run कहते है ।

Bull Run में सभी शेयर के दाम बढ़ते जाते है जिसे शेयरहोल्डर को बहुत ज्यादा Profit होता है ।

Bear Run –

जब शेयर बाजार लगातार नीचे जाता है तो उसे Bear Run कहते है । Bear Run में शेयर के दाम घटते जाते है ।

Warren Buffett के अनुसार Bear Run बेस्ट टाइम होता है इन्वेस्ट करने के लिए इसी समय आपको अच्छे शेयर कम Price में मिल जाते है। जो बाद में बहुत ज्यादा Profit देते है ।

Marker Crash –

जब शेयर बाजार किसी इकोनॉमिक Crises , Scam , या Covid जैसे Situation के वजह से अचानक से नीचे जाने लगता है तो उसे मार्केट क्रैश कहते है ।

Dip – जब शेयर बाजार नीचे जाता है तो उसे Dip बोलते है शेयर बाजार की भाषा मे । जैसे आपने सुना होगा Average Your Stock in Every Dip.

Global Cues –

जब शेयर बाजार किसी न किसी वजह से नीचे जाता है तो उसे Global Cues बोलते है । जैसे USA या China में Inflation या Covid के वजह से शेयर बाजार नीचे जाता है उसे ही ग्लोबल Cues बोलते है ।

Scam –

अगर किसी कंपनी में Fraud होता है तो उसे Scam बोलते है । जैसे Satyam Computer और हर्षद मेहता द्वारा किया गया Scam

Recession –


Recession जिसे हम मंदी भी बोलते है । Recession में जब किसी भी देश का ब्यापर ठीक से नही चलता है तो उसे Recession ( मंदी ) कहते है ।

Recession में लोग पैसो को कम खर्चा करते है ।
जैसे USA इस समय Recession और Inflation से गुजर रहा है ।

Inflation –

Inflation यानी महँगाई जब जरुरत के सामान और सेवाएं बहुत ज्यादा महँगा हो जाता है तो उसे Inflation कहते है । भारत में सालाना 6 से 7 प्रतिशत के दर महंगाई बढ़ रहा है ।

Inflation को तभी बीट किया जा सकता है जब आप अपने पैसो बैंक के बजाय Mutual Fund या शेयर बाजार में निवेश करते है । जहाँ आपको 10 से 12 प्रतिशत आसानी से मिल सकते है ।

Depression –

जब देश की Economic Condition बहुत ज्यादा खराब हो और GDP Negative में जाने लगे तो उसे Depression कहते है ।

जैसे America का सबसे बड़ा क्रैश 1929 में आया था जहाँ लोगो ने अपना पैसा खोया , बहुत कर्मचारी नौकरी से निकाले गए ये दुनिया का सबसे बड़ा Market Crash माना जाता है ।

IPO –

जब Private कंपनी पहली बार अपने शेयर को Public को बेचती है तो उस Process को IPO ( Initial Public Offering ) कहते है ।

Stock Split –

शेयर को Affordable बनाने के कंपनी अपने शेयर को Split करती है । जिसे जादा से जादा लोग उस शेयर को खरीद सके ।

शेयर को Split करने से ये भी फायदा होता है उस शेयर में जादा से जादा लोग उस शेयर में ट्रेड करते है जिसे उस शेयर का Liquidity बढ़ जाता। है ।

जैसे – अगर कम्पनी 1:2 का स्टॉक स्प्लिट Announce करता है तो आपका 100 शेयर 200 हो जाएगा ।

Buy Back –

कंपनी को अपने Business में बहुत ज्यादा Growth Potential दिखता है तो वो अपने ही शेयर वापिस से खरीदता है ।

Dividends –

जब कंपनी को अपने Business से Additional Profit होता है तो कंपनी अपने Shareholders को Distribute कर देता है । Dividend Direct आपके बैंक खाते में आता है ।

Volatility ( वोलैटिलिटी ) –

मार्केट Index कितनी तेजी से ऊपर या नीचे जाता है उसे Volatility कहते है । Stock जितना जादा Volatile रहता है Price उतने ही तेजी से ऊपर या नीचे जाता है । जिसे Risk भी बढ़ जाता है ।

Liquidity ( लिक्विडिटी ) –

जिस स्टॉक में जादा लोग ट्रेड करते है उस स्टॉक में Liquidity अच्छा होता है । जिसे आप आसानी से स्टॉक को खरीद व बेच सकते है ।

जैसे – Reliance , Hindustan Unilever

Illiquidity ( इल्लिक्विडीटी ) –

जिस स्टॉक में न के बराबर ट्रेड होता हो उसे इललिक्विड Stock बोलते है ।

Illiquid Stock Mostly Penny स्टॉक होते है । जिन्हें खरीदना या बेचना बहुत कठिन होता है । Intelligent Investor Illiquid स्टॉक से दूर रहते है ।

Penny Stock –

Penny Stock वो स्टॉक होता है जिसका Market Cap 1 करोड़ से लेकर 500 करोड़ तक हो सकता है । Penny Stock में Invest करना बहुत ही Risky होता है ।

पैनी स्टॉक का प्राइस 1 रुपये से 10 रुपये तक हो सकता है ।
नये लोग अक्सर पैनी स्टॉक के चक्कर मे फसकर अपना पैसा गवा देते है । और शेयर मार्केट को कोशने लगते है ।

ज्यादातर पैनी स्टॉक होने का कारण कंपनियों का बुरा परफॉर्मेंस या प्रॉडक्ट या सर्विस खराब होता है । जिसे कंपनी को Bankcrupt होना पड़ता है ।

जिसकी वजह से पैनी स्टॉक हो जाते है ।

कुछ Penny Stock Multibagger भी हो जाते है लेकिन इसके लिए हमे बहुत ज्यादा Research करना पड़ता है कंपनी के Business को समझना पड़ता है ।

इसीलिए नये लोग शूरुआत में Penny स्टॉक न खरीदे ।

Manipulators in Stock Market –


स्टॉक Manipulators उसे कहते है जो किसी भी शेयर की Supply और Demand बढ़ाकर , स्टॉक्स को ऊपर या नीचे ले जा सकता है ।

ज्यादातर स्टॉक Manipulation Penny Stock में होता है क्योंकि पैनी स्टॉक का मार्केट कैप बहुत कम होता है ।

इसीलिए पैनी स्टॉक में पैसे को न इन्वेस्ट करे ।

Market Capitalization –

कोई कंपनी कितनी बड़ी या छोटी है ,हम मार्केट कैप से जान सकते है ।

जैसे – TCS एक Large Cap की कंपनी है जिसका मार्केट कैप – 12,44,200 Cr. है ।

52 Week Low Stock –

अगर किसी कंपनी का स्टॉक पूरे एक साल से नीचे जा रहा है तो उसे 52 Week Low Stock बोलेंगे ।

52 Week High Stock –

अगर किसी कंपनी का स्टॉक लगातार एक साल से ऊपर जा रहा है तो उसे 52 Week High Stock बोलेंगे ।

Equity –

जब आप किसी कंपनी के शेयर को खरीदते है तो आप उस कंपनी का कुछ प्रतिशत हिस्सा Own करते है । जिसे Equity कहते है । इसका मतलब जब भी कंपनी मुनाफा कमाएगी आप उसमे हिस्सेदार रहेंगे मतलब कुछ प्रतिशत प्रॉफिट आपको भी मिलेगा ।

हिस्सेदारी को Equity से Measure किया जाता है ।

Trading –

शेयर को कुछ समय के लिए खरीदने और बेचने की प्रक्रिया को Trading कहते है।

Intraday ( MIS ) –

किसी भी शेयर को एक दिन में खरीदने और बेचने की प्रक्रिया को Intraday Trading कहते है ।

Long-term ( CNC ) –

जब आप किसी शेयर को एक साल से ज्यादा समय के लिए होल्ड करते है तो उसे Long-Term कहते है ।

Market Buy –

अगर आप किसी शेयर को चल रहे प्राइस पर खरीद लेते है तो उसे मार्केट Buy कहते है ।

जैसे – 100 रुपये के चल रहे शेयर को 100 रुपये में खरीद लेना ।

( जब आप Zerodha , Angel One या किसी भी ब्रोकर के App से शेयर को buy करेंगे तो आपको ये Option मिलता है । )

Limit Buy –

जब किसी चल रहे शेयर को दूसरे प्राइस में खरीदना चाहते है तो उसे Limit Buy कहते है ।

जैसे – 100 रुपये के चल रहे शेयर को 98 रूपये में ख़रीदना चाहते हो उसे Limit Buy कहते है ।

Stop Loss –

किसी भी शेयर में नुकसान से बचने के लिए ट्रेडर STOP LOSS का प्रयोग करता है ।

SIP –

Sip में आपको हर महीने Fixed Amount और Fixed Date को जमा करना होता है ।

Lumpsum –

किसी भी शेयर या Mutual fund में एक ही बार मे आपको अपने पैसे को इन्वेस्ट करना होता है ।

Diversification –

जब आप अलग अलग सेक्टर के शेयर को खरीद लेते है तो आपका Portfolio Diversify हो जाता है । जिसे आपको Loss होने के Chances कम हो जाता है । इसे ही Diversification कहते है ।

Undervalued Stock –

जब किसी कम्पनी का शेयर Bad Economic Performance की वजह से स्टॉक नीचे आ जाता है या कंपनी का Valuation कम हो जाता है तो उसे Undervalued Stock कहते है ।

Beginner को ऐसे ही स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहिए । जिसे उनका Loss होने के Chance कम हो जाये ।

Overvalued Stock –

जब किसी कंपनी का शेयर बहुत ज्यादा ऊपर चला जाता है तो उसे Overvalued Stock कहते है ।

इस तरह के स्टॉक में हमे Invest नही करना चाहिए । ऐसे स्टॉक कभी न कभी नीचे जाता है ।

दोस्तों से शेयर करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *