Rich Dad Poor Dad’s Top Lessons

Rich dad poor dad top lesson

रिच डैड पुअर डैड ( Rich Dad Poor Dad ) के टॉप लेसन

1 – स्कूल हमे सिखाता है पैसों के लिए काम करो । कुछ इसी तरह हमारा Education System बना है जो हमे कंपनी या institution के लिए काम करना सिखाता है।

लोग सीखते है बिना कोई Question क्योंकि वे डरते है । और ये उनको आसान लगता है ।

आप इस Mindset से बाहर निकले और कुछ हटके करे ।

2 – अपने पैसों को काम पर लगाए ताकि पैसा आपके लिए काम करे – कुछ लोग अपना पैसा फालतू खर्चे में उड़ा देते है । हर वो चीज खरीदेंगे जिनकी शायद उनको जरूरत भी नहीं है ।

Middle – Class के लोग अपना सारा पैसा Saving में डाल देते है और उन्हे ऐसा लगता है उन्होंने बहुत सारा पैसा Save कर रखा है । लेकिन उनको ये नही पता उनका पैसा समय के साथ उनके पैसों की Value घटा रहा है ।

Inflation आपके पैसों की Value हर साल घटाती जाती है ।
Inflation को अगर Beat करना है तो आपको अपने पैसों को कही Invest करना पड़ेगा । जैसे – Real State , Gold , Bonds , Equity

अमीर लोग अमीर अपने पैसों से ही बनते है और पैसों से लेबर जैसे काम कराते है ।

लोगो का Common Problem हैं कि पैसों के बारे में नही सीखते है । वे अपना Subjects पढ़ेंगे, काम करेंगे , महीने में सैलरी लेंगे , और यही जिंदगी खत्म ।

3 – अपना Financial IQ बढ़ाए – हमेशा financial knowledge लेते रहे चाहे Books , Blogs या फिर Youtube से तभी आप Financial Decision ले पाएंगे ।

4 – हो सके तो जादा से जादा पैसा बचाने की कोशिश करे बजाय खर्च करने के । फिजूल खर्चे से बचे ।

5 – हमेशा Asset Create करने पर फोकस करे न की Income पर।

6 – Wealth Create करने के लिए नए Opportunity खोजते रहे ।

7 – सीखने के लिए काम करे न की पैसा कमाने लिए ।

8 – हमेशा Risk को मैनेज करना सीखते रहिए ।

दोस्तों से शेयर करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *