Upcoming Stock Splits
स्टॉक स्प्लिट ( Stock Split ) क्या होता है ?
किसी भी कंपनी के शेयर को 2 , 3 या उसे अधिक टुकड़ो में तोड़ने की प्रक्रिया को स्टॉक स्प्लिट कहा जाता है ।
Example of Stock Split –
अगर आपके पास किसी कंपनी का 100 शेयर है ।
कंपनी 2:1 का स्टॉक स्प्लिट Announce करता है ।
स्टॉक स्प्लिट होने के बाद आपके पास 200 शेयर होंगे ।
कंपनी स्टॉक स्प्लिट ( Stock Split ) तब करती है जब स्टॉक का प्राइस बहुत जादा High हो जाता है । जिसे Liquidity कम हो जाता है इसीलिए स्टॉक को Affordable बनाने के लिए स्टॉक स्प्लिट किया जाता है ।
स्टॉक स्प्लिट होने के बाद स्टॉक प्राइस गिर जाता है इसे कंपनी के Market Capital पर कोई प्रभाव नही पड़ता है ।
स्टॉक स्प्लिट एक पॉजिटिव सिग्नल है किसी भी कंपनी के ग्रोथ के लिए ।
स्टॉक स्प्लिट अच्छा है या बुरा –
स्टॉक स्प्लिट से कंपनी के Fundamental पर कोई प्रभाव नही पड़ता ।
List of Upcoming Stock Splits in March 2023
COMPANY | OLD FACE VALUE | NEW FACE VALUE | SPLIT DATE |
K.P ENERGY | 10 | 5 | 10 MARCH 2023 |
GUJ TOOLROOM | 10 | 1 | 6 MARCH 2023 |
RHETAN MT | 10 | 1 | 10 MARCH 2023 |
SHREE SECURITY | 10 | 1 | 16 MARCH 2023 |
VIVANTA INDUSTRY | 10 | 1 | 17 MARCH 2023 |
इसे भी पढ़े : https://paisebanao.com/best-it-stocks-to-invest-in-india/
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ एजुकेशनल पर्पस के लिए है कृपया इन्वेस्ट करने से पहले खुद भी रिसर्च करे