Value Investing क्या है ? Best शेयर कैसे ढूंढे ? ( Hindi )

What is value investing

Value Investing क्या है ? Best शेयर कैसे ढूंढे ? ( Hindi )

Introduction

Value Investing एक Investment Strategy जो

कंपनी के शेयर अपने Intrinsic Value से कम दाम पर

Trade कर रहा हो तो उसे खरीदने पर Focus करता है ।

1 – Fundamental analysis:

किसी भी शेयर में Invest करने से पहले कंपनी के Fundamental जानना बहुत जरूरी होता है ।

अगर आप एक Long Term Investor तो आपको Fundamentally Strong और Sound कंपनी में

इन्वेस्ट करना चाहिए ।

जिस बिज़नेस को आप अच्छी तरह समझते हो ।
जैसे Hindustan Unilever बहुत साल से मार्केट
में बनी हुई है ।

और अपने इन्वेस्टर को अच्छे Returns कमा कर
दे रही है ।

ऐसे ही कंपनी को आपको ढूंढना है जो Long Term में ढेर
सारा Returns आपको कमा कर दे ।

कुछ Key Points जिसे आप समझकर किसी भी कंपनी
में इन्वेस्ट कर सकते है –

  • Market Capital :

( Small Cap , Mid cap या Large Cap )

हो लेकिन Penny कम्पनी में Invest करना Avoid

करे ।

  • Current Price of Shares :

कंपनी के Current Price से आप Investment Decision ले सकते है ।

जैसे कंपनी का शेयर Overvalued है या Undervalued आप Current Price से पिछले Price से तुलना कर सकते है

अगर बहुत ज्यादा high हो तो इन्वेस्ट नही करना चाहिए
और अगर बहुत जादा Low हो तो Investment Decision ले सकते है ।

  • High / Low of shares :

शेयर का High Price और Low Price जानना जानना जरूरी है जिसे आप Current Price से तुलना कर सके ।

  • PE of Shares Ratio : 15 % से कम न हो
  • EPS : हर साल कंपनी का EPS बढ़ता हो ।
  • Dividend Yield of shares :

कंपनी अपने Investor को Dividend देती हो ।

  • ROCE : 15% से जादा होना चाहिए
  • ROE : 15% से जादा होना चाहिए
  • Promoters Holding of Company : 50% से अधिक होना चाहिए
  • Cash flow of Company : Negative नही होना चाहिए
  • Asset / Liability of Company : Liability कम और Asset जादा होना चाहिए ।

2 – Margin of safety :

कोई भी शेयर खरीदने से पहले Margin of Safety देखना बहुत जादा जरूरी

होता है । जैसे अगर किसी शेयर का Price 100 रुपए है

तो उस शेयर को कम से कम 80 रुपये के price पर खरीदे

क्योंकि अगर शेयर का price 100 रुपये से 80 रुपए हो जाता

है तो आपको कोई नुकसान न हो ।

इसे Margin of safety कहते है ।

Benjamin Graham ने Intelligent Investor Book में Margin of Safety को Mention किया है । जिसे पढ़कर

आप Margin of Safety को और अच्छे से समझ
सकते है ।

3 – Avoiding market timing :

Market Timing उसे कहते जब Investor अपने नीचे जा रहे

शेयर को बेचकर फिर से उसी शेयर को Low Price पर खरीदने की कोशिश करता है ।

हमे Market Timing Avoid करना चाहिए क्योंकि Short Term में शेयर ऊपर नीचे जाता रहता है ।

और Short Term में कोई भी SHARE
Unpredictable होता है ।

4 – Look for undervalued stocks:

शेयर मार्केट में Market Crash , Market Correction , Economy Crises हमेशा आता रहता है ।

जब भी Market बहुत जादा Down हो तो ऐसे
समय मे हमे Undervalued Share को ढूंढना
चाहिए और उसमें Invest करना चाहिए ।

5 – Avoid overpaying:

शेयर बाजार में हमेशा सही समय का इंतजार करें
कभी भी Overvalued शेयर में Invest न करे ।

जब शेयर Undervalued हो तभी शेयर को खरीदे
जिसे Loss होने के Chances हो जाये ।

दोस्तों से शेयर करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *