Difference Between Index fund and Mutual fund ?
इंडेक्स फंड क्या है?
इंडेक्स फंड एक ऐसा म्यूचुअल फंड होता है, जिसमें पैसे निवेश करने से एक पूरे इंडेक्स को ट्रैक किया जाता है। इसका मतलब ये है कि, इंडेक्स फंड का पोर्टफोलियो उस इंडेक्स के स्टॉक्स से बना होता है जिसे ट्रैक कर रहा है।
जैसे कि, अगर आप निफ्टी 50 के इंडेक्स फंड में निवेश करते हैं तो उस फंड के पोर्टफोलियो में निफ्टी 50 इंडेक्स के स्टॉक शामिल होते हैं। इस तरह से, इंडेक्स फंड का परफॉर्मेंस उस इंडेक्स के परफॉर्मेंस से क्लोजली रिलेटेड होता है।
इंडेक्स फंड में निवेश करना एक आसन तारिका है स्टॉक मार्केट में निवेश करने का, क्योंकि इसमें स्टॉक सेलेक्शन की जरूरत नहीं होती है और फंड मैनेजर का काम सिर्फ इंडेक्स को ट्रैक करना होता है। ये एक कम लागत वाला निवेश विकल्प भी है, क्योंकि इसमें प्रबंधन ( Expense Ratio ) शुल्क कम होता है।
इसलिए, अगर आप लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट करने में इंटरेस्टेड है और स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इंडेक्स फंड एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
म्युचुअल फंड क्या है?
म्यूचुअल फंड एक तरह का निवेश विकल्प है, जिसमे बहुत सारे निवेशक अपना पैसा एक पूल में जमा करते हैं और फिर उस पूल से प्रोफेशनल फंड मैनेजर शेयर, बांड और दूसरे सिक्योरिटीज जैसे निवेश करते हैं।
इस निवेश के लिए, म्यूचुअल फंड कंपनियां विभिन्न श्रेणियां और निवेश शैली के फंड ऑफर करते हैं। निवेशक अपने जोखिम प्रोफाइल और निवेश उद्देश्य के हिसाब से किसी एक फंड को चुन सकते हैं।
जब आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो आपको एक यूनिट की तरह शेयर अलॉट किए जाते हैं। और जितना पैसा आप निवेश करते हैं, उतने यूनिट आपको मिलते हैं। जैसे ही म्यूचुअल फंड की होल्डिंग्स के दाम बढ़ते हैं, वैसे ही आपके यूनिट्स का भी वैल्यू बढ़ता है। इसके साथ ही म्यूचुअल फंड कंपनियां अपने निवेशकों को नियमित रूप से डिविडेंड भी देती हैं।
इस तरह से, म्युचुअल फंड एक सरल, सुविधाजनक और कम लागत वाला तरीका होते हैं अपने निवेश को डायवर्सिफाई करने के लिए और अपनी वेल्थ को ग्रो करने के लिए

म्यूचुअल फंड और इंडेक्स म्यूचुअल फंड में प्रमुख अंतर क्या है?
म्यूचुअल फंड और इंडेक्स म्यूचुअल फंड में काफी बड़ा अंतर होता है। म्युचुअल फंड एक ऐसा निवेश विकल्प है, जिसमें एक फंड मैनेजर पैसे को निवेशकों के लिए अलग-अलग स्टॉक, बॉन्ड और अन्य सिक्योरिटीज में निवेश करता है। इसमें निवेशक को उस फंड के परफॉर्मेंस के हिसाब से प्रॉफिट या लॉस होता है।
वही इंडेक्स म्यूचुअल फंड एक ऐसा म्यूचुअल फंड है जिस तरह फंड मैनेजर एक स्पेशल स्टॉक मार्केट इंडेक्स जैसे कि निफ्टी 50 या बीएसई सेंसेक्स को ट्रैक करता है। इसमें निवेशक की निवेश उस इंडेक्स के प्रदर्शन के हिसाब से वृद्धि या घटती है।
मुख्य अंतर ये है कि म्यूचुअल फंड में फंड मैनेजर स्टॉक्स और बॉन्ड्स को अलग-अलग चुनता है जिससे उसकी परफॉर्मेंस किया जाता है। लेकिन इंडेक्स म्यूचुअल फंड में फंड मैनेजर एक स्पेशल स्टॉक मार्केट इंडेक्स को फॉलो करता है, जिससे उसका परफॉर्मेंस तय होता है। इंडेक्स म्यूचुअल फंड में फीस भी म्यूचुअल फंड से कम होती है क्योंकि फंड मैनेजर का काम सिर्फ इंडेक्स के हिसाब से निवेश करना होता है और स्टॉक और बॉन्ड को सेलेक्ट करने की जरूरत नहीं होती।
Read More : https://paisebanao.com/key-terms-of-stock-market/
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ एजुकेशनल पर्पज के लिए है कृपया इन्वेस्ट करने से पहले खुद भी रिसर्च करे । धन्यवाद