What is Stock market ? How to Invest in 2023

sharemarketknowledge

What is Stock market ? How to Invest in 2023

शेयर मार्केट जहां कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते है ।

आज से कुछ साल पहले शेयर खरीदना और बेचना बहुत मुश्किल था क्यों सभी चीजे ऑफलाइन था लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आप अपने फोन से शेयर को खरीद और बेच सकते है ।

इसके लिए आपके एक डीमैट अकाउंट खोलना पड़ता है जो की बहुत आसान है ।

आप डायरेक्ट प्ले स्टोर से ब्रोकरेज app download कर सकते है जैसे Upstock, Angel one ,Sharekhan और Zerodha आप इन सभी apps को कंपेयर कर सकते है जो भी आप को अच्छा लगे उसमे आप अकाउंट खोलवा सकते है।

Quality Company –

आप Fundamentally Good Company का शेयर buy कर सकते है । लेकिन एक बात का ध्यान रखे जब भी शेयर को खरीदे लंबे समय तक Hold करे ताकि आपको Compounding Effect देखने को मिले जब भी भी शेयर खरीदे 15 से 20 सालो के लिए इन्वेस्ट करे तभी आपका पैसा 100 या 200 गुना हो सके ।

अगर आप 15 साल पहले सिर्फ आपने 10000 रुपए इन्वेस्ट किए होते तो आज करोड़ों रुपए आपके शेयर के वैल्यू होते और लाखो रुपए डिविडेंट मिले होते आपके अकाउंट में ।

यही होता है पावर ऑफ स्टॉक पावर ऑफ क्वालिटी स्टॉक पावर ऑफ Compounding Effect । लेकिन बेस्ट स्टॉक खोजना बहुत मुश्किल होता है हम मार्केट को Predict नही कर सकते है इसलिए हमको हमेशा बेस्ट और क्वालिटी कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहिए ।

हमेशा Well and Sound Company में इन्वेस्ट करे ताकि आपका पैसा safe रहे जैसे Pidelite Industries , Hindustan Unilever , Asian Paint और Reliance Industries और ऐसे बहुत सी अच्छी कंपनी है जिसमे आप इन्वेस्ट कर सकते है ।

हमेशा Small Cap , Midcap और Large cap  में इन्वेस्ट करे कभी भी Penny Stock इन्वेस्ट न करे क्योंकि इनका मार्केट कैप बहुत ही कम होता है जैसे 100 करोड़ से लेकर 1000 करोड़ तक ।

Penny Stock में Fraudster बहुत जादा मात्रा में Pump and Dumb करते है । जिसमे नए इन्वेस्टर हमेशा फस जाते है और लॉस करवा लेते है । इसीलिए कभी भी नए लोग Penny Stock के चक्कर में न पड़े हमेशा Quality Company में इन्वेस्ट करे ताकि आपका पैसा safe और रिटर्न देने वाला स्टॉक रहे ।

दोस्तों से शेयर करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *